पुलिस का गजब कारनामा : बाइक सवार का सीट बेल्ट का चालान काटा, मचा बवाल तो दी सफाई

जालोर. राजस्थान के जालोर में पुलिस ने बाइक सवार का सीट बेल्ट का चालान काट दिया। जबकि सीट बेल्ट कार में होता है। युवक का हेलमेट का चालान काटना था, लेकिन पुलिस ने सीट बेल्ट की रसीद दे दी। मामला करड़ा थाना इलाके में शनिवार का है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को करड़ा कस्बा निवासी खेताराम पुत्र जबराराम बाइक पर करड़ा थाने के सामने से गुजर रहा था। वहां चेकिंग के दौरान करड़ा थानाधिकारी कमलेश ने खेताराम को बिना हेलमेट देख उसकी बाइक (RJ-46SK6014) का चालान काट दिया। मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 194 के तहत 1000 रुपए का जुर्माना लगा दिया। चालान काटने के बाद खेताराम को सीट बेल्ट की रसीद दी गई। इसमें लिखा कि वाहन चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था। यह रसीद सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है।

थाना इंचार्ज की सफाई- बाइक सवार ने बहस की तो त्रुटि हुई

करड़ा थानाधिकारी कमलेश का कहना है- यह चालान मैंने ही काटा था। बाइक सवार बिना हेलमेट पाया गया था। चालान में हेलमेट की बात स्पष्ट रूप से लिखी है। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही पोस्ट चालान की नहीं है। वह ट्रैफिक नियम उल्लंघन की जुर्माना रसीद है। रसीद में चालान के एसआर नंबर 0191731 लिखे हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post