एमपी में भीषण हादसा : बाइक को टक्कर मारकर घर में जाकर पलटी स्कॉर्पियो, 5 की मौत, 5 गंभीर घायल

अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर में आज सोमवार 11 अगस्त को एक बड़़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद पलटी खाते हुए निर्माणाधीन मकान में घुस गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। दो शवों का पोस्टमार्टम कोतमा और तीन का बीजरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। 5 गंभीर घायल हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है। 

एक्सीडेंट सोमवार सुबह करीब 10 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के रेऊंदा गांव में हुआ। स्कॉर्पियो सवार अनूपपुर के कोतमा से बेलिया जा रहे थे। मृतकों में से चार स्कॉर्पियो जबकि एक बाइक सवार शामिल है।

हादसे में इनकी गई जान

शुभम पिता राकेश चौधरी (19) निवासी बेलिया छोट, अनूपपुर

राहुल पिता तीरथ केवट (19) निवासी बेलिया छोट, अनूपपुर

सौरभ प्रधान पिता हुकुमचंद प्रधान (18) निवासी बेलिया छोट, अनूपपुर

पुष्पेंद्र घसिया निवासी छौहरी, अनूपपुर

बाइक सवार अमित चौधरी निवासी उड़तान, अनूपपुर

स्कॉर्पियो सवार ये घायल

आशीष केवट पिता भोला केवट (18) निवासी बेलिया छोट, अनूपपुर

अमलेंद्र सिंह (20) निवासी बेलिया छोट, अनूपपुर

विकास सिंह पिता चरकू सिंह (20) निवासी बेलिया छोट, अनूपपुर

गुड्डा (19) निवासी बेलिया छोट, अनूपपुर

भेलन उर्फ छोहरी पिता सूरज (19) निवासी बेलिया छोट, अनूपपुर

कोतमा से जा रहे थे स्कॉर्पियो सवार

टीआई कौशिक ने कहा- स्कॉर्पियो सवार लोग कोतमा से झिरिया टोला की तरह आ रहे थे। वहीं, बाइक सवार युवक झिरिया टोला से कोतमा की ओर जा रहा था। नेशनल हाईवे 43 पर झिरिया टोला के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई। बाइक को टक्कर मार दी, फिर निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। मकान में कोई मौजूद नहीं था।

गाड़ी में घूमने निकले थे सभी

टीआई ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। स्कॉर्पियो आशीष केवट की है। वह सुबह दोस्तों के साथ घूमने निकला था। इसमें 9 लोग सवार थे। हादसे को देखकर लगता है कि गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो करीब 20 मीटर उछलकर निर्माणाधीन मकान में घुसकर पलट गई। इससे स्कॉर्पियो का आगे का शीशा टूटा। आशीष और अन्य दोस्त बाहर गिर गए। बाकी लोग अंदर फंसे थे। दूसरे शीशे तोड़कर उनको बाहर निकाला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post