छोटी लाइन पर ' बड़ी सब्जी मंडी ' !, नतीजा हमेशा जाम, देखें वीडियो



पुलिस-निगम को नहीं दिखाई देता है अतिक्रमण

जबलपुर। नेरोगेज समाप्त होने के बाद तैयार की गई छोटी लाइन की रोटरी का एक हिस्सा सब्जी मंडी में तब्दील हो गया है। इससे हो यह रहा है कि इस जगह पर हमेशा जाम के हालात बन रहे हैं। खासकर, भीड़ के दबाव में तो इस जगह से निकलना मुश्किलों भरा है। जानकार कहते हैं कि यदि इसे समय रहते दुरूस्त नहीं किया गया तो आगामी दिनों में फ्लाईओवर शुरू होने के बाद तो इस जगह से निकलना नामुमकिन सा रहेगा। ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जागरूक व्यक्ति ने इस वीडियो में छोटी लाइन के जाम का दर्द उकेरा है। वीडियो में यह सामने आया है कि रोटरी के चारों ओर चार पहिया, दो पहिया वाहनों की कतार लगी हुई है। वाहन टसमस नहीं हो पा रहे हैं। गर्मी से लोग बेहाल हैं। उधर, जाम ऐसा है कि इस जगह से पैदल तक व्यक्ति आ-जा नहीं पा रहा है। वीडियो में यह इंगित किया जा रहा है कि गोरखपुर, शास्त्रीब्रिज की ओर, गौरीघाट रोड पर सब्जीवालों का अतिक्रमण और तिपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग इस जगह के हालात बिगाड़ रहे हैं, जबकि इस जगह पर पुलिस का प्वाइंट भी रहता है। अस्थाई चैक प्वाइंट भी है। छोटी लाइन पर नगर निगम का जोन कार्यालय है, लेकिन इसके बाद भी इस जगह के हालात ठीक नहीं होना इन विभागों की लापरवाही है या कोई सांठगांठ है, जिससे अघोषित रूप से फायदा लिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post