जबलपुर। शास्त्रीनगर स्थित विसडम वैली स्कूल में गुरूवार की सुबह स्कूल बस के चालक ने स्कूल के ही स्टॉफ को धमकी दे डाली, जिससे स्कूल में हंगामा हो गया। स्कूल के गेट के आगे काफी देर बहसबाजी होती रही। बात यह थी कि स्कूल के अंदर बस का प्रवेश होने के दौरान सड़क पर एक वाहन की मामूली टक्कर हो गई थी। बस चालक और चालक के बीच बहस हो गई थी। मौके पर स्कूल प्रबंधन के लोगों ने पहुंचकर स्थिति संभाली थी। इससे खपफा होकर स्कूल बस का चालक स्टॉफ पर हावी हो गया था। बताया गया है कि स्कूल प्रबंधन के जिम्मेदारों ने बस चालक से अभद्र भाषा में बातचीत की थी। इससे गुस्साए चालकों ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अपनी नाराजगी खुलेआम जाहिर कर दी।
बस चालकों ने स्कूल प्रबंधन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर दो टूक कहा है कि स्कूल के बाहर अज्ञात युवक खड़े रहते हैं, जिससे स्कूल की बच्चियां असुरक्षित हैैं। प्रबंधन उन्हें नहीं हटाता है, बल्कि उन्हें ही दोषारोपण कर रहा है। फिलहाल, स्कूल गेट के बाहर घंटों तक हंगामा और तमाशा होता रहा।अभिभावक और राहगीर भी जुट गए थे, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई भी जिम्मेदार बाहर आकर स्थिति को संभालने नहीं पहुंचा था।