कोयले से भरी मालगाड़ी में भड़की आग


देवरी स्टेशन के पास हादसा, पनागर दमकल ने किया काबू

जबलपुर। जबलपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार रात कोयले से भरी एक मालगाड़ी में आग भड़क उठी। मालगाड़ी के डिब्बे में आग की सूचना मिलते ही ट्रे्न रोक दी गई। देवरी स्टेशन के पास ट्रे्न के ठहरते ही जबलपुर और कटनी के बीच अन्य यात्री ट्रे्नों को जहां-तहां खड़ा कर दिया गया था। 

पनागर से पहुंची दमकल

मालगाड़ी में आग की सूचना मिलते ही पनागर नगर पालिका से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। ओएचई लाइन बंद करवाई गई और ट्रे्न के इंजन से 14वीं बोगी में सुलग रही आग पर पानी डालकर काबू किया। 

घर्षण से लगी आग

रेलवे के जानकार कहते हैं कि ट्रे्न चलने के दौरान कोयले में घर्षण होता है, जिसकी वजह से इसमें आग लग जाती है। रेलवे के नियम में कोयले के परिवहन के दौरान उस पर पानी डालना है, लेकिन इसे नजरअंदाज करने की वजह से अक्सर ऐसे हादसे सामने आए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post