प्रयागराज. रेलवे की मोबाइल यूटीएस (एम-यूटीएस) सेवा के तहत उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के प्रमुख स्टेशनों पर टीटीई खुद ही यात्रियों के पास जाकर उनके गंतव्य का जनरल टिकट बेचेंगे। महाकुंभ के दौरान पहली बार यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई। महाकुंभ में आए 96 एम-यूटीएस का उपयोग अब जोन के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर होगा।
अब प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, मिर्जापुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, अलीगढ़, मथुरा, आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, झांसी और ग्वालियर आदि बड़े स्टेशनों पर यात्रियों को बिना लाइन में लगे जनरल टिकट मिलेगा। प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया, मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर एम-यूटीएस के माध्यम से यात्रियों को जनरल टिकट उपलब्ध करवाए जाएंगे।
शीघ्र ही देश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर लागू होगी व्यवस्था
उत्तर मध्य रेलवे में यह प्रयोग काफी सफल रहा है, जिसके बाद रेलवे इस योजना को देश के उन प्रमुख स्टेशनों पर लागू करेगा, जहां यात्रियों की सर्वाधिक भीड़ रहती है, जिसमें से अनारक्षित टिकट यात्रियों की संख्या काफी होती है।