उमरिया. मध्य प्रदेश के उमरिया में एक हादसा हो गया है. जहां तेज रफ्तार ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया तो ट्रक चालक ने वाहन को रेलवे स्टेशन की तरफ मोड़ दिया, जिससे वहां पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बों से जा टकराया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, किंतु ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज बुधवार की सुबह उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से लगे हाईवे में एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से ड्राइवर ने उसे समीपी रेलवे स्टेशन की तरफ मोड़ दिया, जहां वह रेलवे स्टेशन की बाउंड्री को तोड़कर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराया. ट्रक चालक ने सूझबूझ से सामने खड़े वाहनों और लोगों को भारी दुर्घटना का शिकार होने से बचा लिया है. ट्रक कटनी से बुढ़ार जा रहा है. घटना के बाद आरपीएफ व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी.