इस मंत्री को राहुल गांधी के खिलाफ बयान देना भारी, देना पड़ा इस्तीफा

बेंगलुरु. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आरोप है कि चुनाव आयोग ने वोट चोरी करवाई. इस मामले में कर्नाटक सरकार के सहकारिता मंत्री कांग्रेस नेता केएन राजन्ना ने राहुल गांधी और पार्टी लाइन से अलग होकर अपना बयान दिया. 

राजन्ना ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप को गलत बताया. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट कांग्रेस के शासनकाल में तैयार हुई थी. अब मंत्री केएन राजन्ना को ये बयान भारी पड़ा. कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर सीएम सिद्धारमैया ने सहकारिता मंत्री एन राजन्ना का इस्तीफा लिया है.

राजन्ना ने ये कहा

कर्नाटक के सहकारिता मंत्री और कांग्रेस नेता केएन राजन्ना ने रविवार को  तुमकुरु में राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था-ऐसा नहीं कहना चाहिए. वोटर लिस्ट कब तैयार हुई? यह वोटर लिस्ट कांग्रेस के शासनकाल में तैयार हुई. उस वक्त किसी ने कुछ नहीं बोला? आंखें क्यों बंद थीं? अगर मैं अब और बोलूंगा, तो  हालात और बिगड़ जाएंगे. सच है कि भाजपा ने गलत काम किया है, इससे इनकार नहीं हो सकता है. यह सब हमारी आंखों के सामने हुआ, यह सोचने वाली बात है. हमें भविष्य में और भी ज्यादा सतर्क रहना होगा.

राहुल गांधी ने सीएम से जताई थी नाराजगी

ऐसा बताया जा रहा है कि आलाकमान के निर्देश पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सहकारिता मंत्री एन राजन्ना का इस्तीफा हुआ. सीएम के खास माने जाने वाले मंत्री एन राजन्ना के बयान से राहुल गांधी काफी नाराज हो गए थे. ऐसा बताया जा रहा है कि आलाकमान से सीएम को साफ निर्देश थे कि राजन्ना को कैबिनेट से तुरंत हटाया जाए. 

Post a Comment

Previous Post Next Post