एकलव्य स्कूल के दो अधीक्षक सस्पेंड, नर्स की सेवाएं समाप्त, प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही का प्रस्ताव, छात्रा की हुई थी मौत

मंडला। पिपरिया तहसील निवास जिला मंडला में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 15 अगस्त को छात्र-छात्राओं के सामूहिक रूप से बीमार पडऩे की घटना में एक छात्रा की मौत के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिसमें स्कूल के हॉस्टल की अधीक्षिका पूनम देवी व अधीक्षक संजीव कुमार राठी को सस्पेंड कर दिया गया है। स्टाफ नर्स सुरसरी अंजली सैयाम की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। प्राचार्य मोनिका रोहिला के निलंबन का प्रस्ताव राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली को भेजा गया है।

                                   इस घटना को लेकर कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम, बीएमओ व बीईओ की टीम ने जांच की। जांच में 15 विद्यार्थियों में सर्दी, जुकाम व वायरल बुखार की शिकायत पाई गई। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रा शिल्पा मरावी को तेज बुखार और बेहोशी के कारण जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। परिजन उसे नागपुर ले गए, जहां 18 अगस्त को शिल्पा की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राचार्य व अधीक्षकों ने विभागीय अधिकारियों को घटना की सूचना तत्काल नहीं दी। वे मुख्यालय से अनुपस्थित रहे। संस्था में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया। इस लापरवाही के कारण कलेक्टर ने आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा। आयुक्त ने दोनों अधीक्षकों को निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मंडला में तैनात किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post