शहर के साथ नरसिंहपुर, गाडरवारा, लखनादोन, सिवनी, रायसेन में की थी चोरियां
जबलपुर। शहर के साथ अन्य जिलों में चोरी करने वाला शातिर आरोपी यासिन अली उर्फ आसू और उसके साथी रंजीत सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस दल इस चोरियों के मामले में आरोपियों के निशानदेही पर छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक तिलवारा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुखबिर के बताए ठिकाने पर सूपताल के आजाद नजर पहाड़ी पर आसू और उसके साथी रंजीत को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी यासिन अली गढ़ा का निगरानी बदमाश है। इसके विरूध्द अदालत ने 10 स्थाई वारंट जारी किये गये थे, जिनको तामील कर आरोपी यासिन अली, रंजीत सोनी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा रहा है।