कराची. एशिया कप 2025 और ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. इसमें पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं दी गई है, जबकि फखर जमां को इस टीम में शामिल किया गया है. पिछले 8 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब बाबर आजम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेंगे.
एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान और यूएई से ट्राई सीरीज भी खेलेगी. इसके लिए पाकिस्तान टीम 22 अगस्त से आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस कैंप लगाएगी.
सलमान आगा को फिर मिली कमान
एशिया कप के लिए ऑलराउंडर सलमान अली आगा को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है. बांग्लादेश में टी20आई सीरीज में हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ इस फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम ने शानदार वापसी की थी और सीरीज को 2-1 से जीती थी. एशिया कप में पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत, ओमान और यूएई जैसी टीमों के साथ रखा गया है. पाकिस्तान टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 12 सितंबर को ओमान से खेलेगा. इसके बाद 14 सितंबर उसका मुकाबला भारत से होगा. 17 सितंबर को पाकिस्तानी टीम ्रश्व से भिड़ेंगी.
ट्राई सीरीज खेलेगा पाकिस्तान
एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम यूएई और अफगानिस्तान के साथ ट्राई सीरीज खेलेगा. इसमें पाकिस्तान टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. साल 2023 में हुए एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. इस टूर्नामेंट को टीम इंडिया ने जीता था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने आखिरी बार दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20आई सीरीज खेली थी. ये सीरीज मोहम्मद रिजवान की भी आखिरी टी20आई सीरीज थी. इसके बाद दोनों खिलाडिय़ों को इस छोटे फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया था.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकिम.