पुलिस के अनुसार इटवां डुडैला गांव में रहने वाली महिला झुमकी का पति गुटखा खाने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर महिला अपने तीनों बच्चे बुलबुल उम्र 1 वर्ष, चंद्रमा 3 वर्ष व दीपचंद 4 वर्ष को लेकर कमरे के अंदर गई और तीनों को जहर खिलाकर स्वयं जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद चारों की हालत बिगडऩे लगी। बच्चों का रोना सुनकर पति सहित परिवार के अन्य लोग पहुंचे तो देखा कि झुमकी व तीनों बच्चे छटपटा रहे है। चारों को उठाकर सतना के मझगवां स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने हालत देखी तो प्राथमिक उपचार के बाद सतना के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते मां और एक अन्य बेटी ने भी दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर दो बच्चों का इलाज शुरु किया गया, इस दौरान एक बच्चे चंद्रमा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दीपचंद की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है, जिसके इलाज में डाक्टरों की टीम जुटी हुई है।