ट्रे्न के एसी कोच के पैनल में भरी शराब की बोतलें रोक रहीं थी कूलिंग, यात्रियो ने वीडियो किया वायरल


लखनऊ।
लखनऊ से बरौनी के बीच चलने वाली ट्रे्न के एसी कोच के पैनल में शराब की बोतलें भरी हुई थी। इस बात का खुलासा उस समय हुआ था, जब कोच में कूलिंग नहीं आ रही थी। इसकी शिकायत कोच के मैकेनिक को की गई थी। मैकेनिक ने आकर जब पैनल खोला तो हकीकत सामने आ गई। इस दौरान रेल सुरक्षा बल भी पहुंच गया था। मौके पर यात्रियों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

वायरल वीडियो में यह सामने आ रह है कि लखनऊ से बरौनी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स को कूलिंग कम महसूस हो रही होती है। जिसके चलते वह शिकायत करते हैं। ट्रेन के अंदर जब कर्मचारी एसी पैनल खोलकर उसकी सफाई में लगा होता है। इस दौरान नीचे खड़े लोग वीडियो बनाते हुए उसकी निगरानी में लगे होते हैं। तभी टेक्निशियन एक कागज में लपेटी चीज निकालकर नीचे खड़े आरपीएफ कर्मी को थमाता है। इस दौरान लोग इसे देखते हुए, ये निकला खजाना, कह रहे होते हैं। इधर टेक्निशियन एसी पैनल से शराब की बोतलें निकालने में जुटा होता है। टेक्निशियन को कागज में लपेटकर रखी शराब के बोतलों की 4 से 5 पैकेट मिलती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post