कटनी। लम्बे समय से फरार चल रहे क्रिकेट सटोरिया विनय वीरवानी को पुलिस की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। वीरवानी पर सट्टेबाजी के अलावा एक व्यवसायी युवक पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गुरुनानक वार्ड कोतवाली क्षेत्र निवासी विनय वीरवानी पर 5 महीने पहले व्यवसायी पर हमला करने का आरोप लगा था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने वीरवानी को पकडऩे के लिए लगभग 5 महीने पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया था। जिसे देश के सभी हवाई अड्डों पर भेजा गया था। बीते दिन जैसे ही वीरवानी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाए सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया। दिल्ली से गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कटनी कोतवाली पुलिस की एक टीम तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गई। पुलिस अब आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर कटनी लेकर आ गई।
Tags
madhya-pradesh