जबलपुर। माढ़ोताल के गोल्डन टाउन में रहने वाले एक परिवार के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच बुधवार को उठापटक हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज कर लिया है।
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि कसोधन नगर निवासी अंजली पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी शादी राहुल पटेल के साथ वर्ष 2017 में हुई थी। शादी के बाद भी पति के दूसरी लडकियों के साथ सम्बंध रहे। पति राहुल 9 दिसंबर 24 को घर छोडकर चला गया था, जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी। वह 19 दिसंबर को मायके चली गयी थी। बुधवार शाम वह अपनी बेटी अवनिका, मां उमा पटेल, पिता अशोक पटेल के साथ ससुराल पति की जानकारी लेने आई थी। तभी उसकी बुआ अनुराधा पटेल एवं फूफा नरेन्द्र पटेल भी वहां आ गये। हम लोगों को घर के अंदर सास सुदामा बाई से पति के बारे में पूछी तो सास गालीगलौज करने लगी। पति राहुल निकलकर बाहर आया और उसके माता-पिता के साथ मारपीट करने लगा। ससुर ने गालीगलौज की और भाई उत्पल पटेल को जान से मारने की धमकी दी थी।
वहीं, सुदामा पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके लडके राहुल पटेल की शादी सुहागी में अंजली पटेल के साथ वर्ष 2017 मे हुई थी। 9 दिसंबर को उसका लडका राहुल लापता हो गया था, जो 4 अगस्त 25 को रात 12 बजे घर वापस आया था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी। बुधवार शाम बहु अंजली अपनी माता उमा पटेल, पिता अशोक, बुआ, फूफा के साथ उसके घर आकर लडके राहुल के सम्बंध में पूछताछ कर रहे थे। अशोक एवं उमा गालीगलौज करने लगे। तभी राहुल घर के बाहर आया तो दोनो ने राहुल एवं उसके साथ हाथ-मुक्को से मारपीट की थी।