सरवाइकल बोन की कसरत ! देखें वीडियो



गर्दन पीछे कर लेता युवक का वीडियो वायरल

जबलपुर। उत्तरप्रदेश के भदोही का रहने वाले एक ऐसे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चौकानें वाले इस वीडियो में यह युवक बता रहा है कि दो माह पहले यह कुछ नहीं कर पाता था लेकिन दो माह में यह अपनी गर्दन पीछे घुमाने लगा है। वीडियो में उसका एक साथी उसकी गर्दन पकड़कर रखा हुआ है और वह पल भर में अपने जिस्म को उसकी ओर घुमा लेता है। गर्दन स्थिर रहती है। इसमें मौके पर एक व्यक्ति उसका इंटरव्यू भी ले रहा है। उसमें युवक गर्दन पीछे करने के बाद भी उससे बातचीत करता नजर आ रहा है।  ' खबर अभी तक ' ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य लोगों को यह दिखाना है कि ऐसे करतब देखकर उससे बचें और अपनी जान आफत में न डालें।



चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ दीपक गोटिंया से बातचीत में यह सामने आया है कि ऐसा संभव नहीं है। गर्दन को एक निश्चित अंश तक ही मोड़ा जा सकता है लेकिन उससे आगे करने में मेरूदंड से जुड़ी ग्रीवा कशेरूका (सरवाइकल बोन) के टूटने का नुकसान हो सकता हैै। वीडियो में जो दिखाया जा रहा है, हो सकता है वह एआई के जरिए बना हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post