जबलपुर : पावर मैनजमेंट कंपनी के 10 कर्मियों को मिला समयमान वेतनमान का लाभ

जबलपुर. एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के दस कार्मिकों को 30 वर्षीय व 35 वर्षीय समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है। कंपनी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा अब तक 100 कार्मिकों के समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए गए हैं।  

पावर मैनेजमेंट कंपनी के चार कार्मिकों को 30 वर्षीय तृतीय विकल्प समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है। जिन कार्मिकों को यह लाभ प्रदान किया गया वे हैं- कनिष्ठ शीघ्रलेखक मनोज नायर, स्टॉफ नर्स संध्या चौहान, कक्ष सेवक विष्णु प्रसाद सोनी व दफ्तरी सुशीन कुमार सोंधिया। 

35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान का लाभ प्राप्त करने वाले कार्मिक हैं- वाहन चालक ईए डॉयस, सुरक्षा सैनिक मदन लाल पटेल, सुरक्षा सैनिक सुनील कुमार सिंह, खानसामा मददगार अश्विनी कुमार राय, खानसामा मददगार सुनील कुमार स्वामी व कक्ष सेवक कृष्ण कुमार राव।

Post a Comment

Previous Post Next Post