खबर है कि भोपाल से जबलपुर जा रही 34 वर्षीय निकिता को रक्तचाप की समस्या हुई। उनके हाथ,पैर शिथिल हो गए और उल्टी होने लगी। डिप्टी स्टेशन सुपरिंटेंडेंट की सूचना पर रेलवे डॉक्टर आर आर कुर्रे ने तुरंत जांच कर दवा दी। उधना स्पेशल फेयर ट्रेन में दो अन्य यात्रियों को भी चिकित्सा सहायता मिली। पटना से उधना जा रही पिंकी देवी की 7 वर्षीय बेटी उल्टी-दस्त व बुखार से पीडि़त थी। इसी तरह सूरत जा रहे गुंजन के 11 वर्षीय बेटे को सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत थी। डॉक्टर कुर्रे ने दोनों बच्चों का इलाज कर उन्हें राहत पहुंचाई।