धीरेंद्र शास्त्री पर लगाया महिला तस्करी का गंभीर आरोप, प्रोफेसर के विवादित पोस्ट से मचा बवाल

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविकांत चंदन एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। प्रोफेसर चंदन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर इस बार न केवल केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, बल्कि बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर महिला तस्करी जैसा गंभीर आरोप भी लगाया है।

गुरुवार को किए गए एक पोस्ट में प्रोफेसर रविकांत ने लिखा, धीरेंद्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है! इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेंद्र को फांसी होनी चाहिए। इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

यही नहीं, उन्होंने एक अन्य पोस्ट में अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा, पहले भारतीयों के हाथ में हथकड़ी, फिर सीजफायर की धमकी, अब 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना। मोदी जी की ट्रंप से दोस्ती की और कितनी कीमत देश चुकाएगा. जब इन पोस्ट्स के बारे में प्रोफेसर से बात की गई तो उन्होंने कहा, मैंने पोस्ट किया है और जो मैंने कहा है उस पर कायम हूं।

यह पहली बार नहीं है जब प्रोफेसर रविकांत चंदन विवादों में आए हैं। साल 2022 में उन्होंने काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी प्रकरण पर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद माहौल काफी गरमा गया था। 18 मई, 2022 को विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों ने उनके साथ मारपीट भी की थी, जिसके बाद एक छात्र को निष्कासित कर दिया गया था।

लगभग दो महीने पहले भी उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि मुस्कान और सोनम रघुवंशी जैसी महिलाएं संघी विचार की उपज हैं। इस मामले को लेकर उनके खिलाफ हसनगंज थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। प्रोफेसर द्वारा बार-बार इस तरह के संवेदनशील और गंभीर आरोप लगाए जाने से विश्वविद्यालय का माहौल एक बार फिर गरमाने की आशंका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post