नूंह में पकड़े गए 7 सायबर ठग, 2 जबलपुर, एक अलवर का रहने वाला, 10 मोबाइल फोन, 24 सिम जब्त..!

 

नूंह/जबलपुर। नूंह जिले में पुलिस ने 7 सायबर ठगों को पकड़ा है। अलग-अलग मामलों में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 4 मामलें दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन, 24 सिम, 11 एटीएम, 6 पासबुक व 1 चेकबुक बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में से दो मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले हैं। एक आरोपी राजस्थान के अलवर जिला का रहने वाला है। तीनों मेवात के साइबर ठगों को ठगी करने का सामान देने आए थे।

                                     नूंह पुलिस को खबर मिली कि मध्यप्रदेश के जबलपुर के पुराना सिरसातले गोहलपुर क्षेत्र के रहने वाला मोहम्मद सलमान अंसारी व चारखंभा गोहलपुर निवासी मोहम्मद इश्तिहाक व शाहरुख निवासी नाखनोल थाना टपूकड़ा जिला अलवर राजस्थान मेवात में सिम,एटीएम कार्ड, पासबुक व चेकबुक बेचने के लिए आए हुए है। जो अलग-अलग स्थानों पर खड़े मेवात के साइबर ठगों का इंतजार कर रहे हैं। जिसपर पुलिस की टीमों ने एक साथ दबिश देकर तीनों युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक सलमान अंसारी, मोहम्मद इश्तिहाक व शाहरुख ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मेवात के साइबर ठगों सिम कार्ड उपलब्ध कराने लिए आए थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बिलाल निवासी बिकटी, नसीम निवासी अमीनाबाद फुसेता, गुफरान निवासी काला खेड़ा साकरस व शमीम निवासी रनियाली को गिरफ्तार किया गया। 

जबलपुर का इश्तिहाक व सलमान अंसारी सिम कार्ड बेचने पहुंचे थे-                                                                पुलिस को पूछताछ में जबलपुर के पुराना सिरसातले गोहलपुर क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद सलमान अंसारी व चारखंभा गोहलपुर निवासी मोहम्मद इश्तिहाक ने बताया कि वे यहां पर सिम कार्ड बेचने के लिए आए थे। पुलिस को यह भी खबर मिली है कि दोनों युवक देश के अन्य हिस्सों में भी फर्जी सिमकार्ड बेचने जाते थे, इस संबंध में भी दोनों से पूछताछ की जा रही है।            

देश भर से आरोपियों के खिलाफ साइबर पोर्टल पर आई है शिकायतें-

आरोपियों के खिलाफ देशभर से साइबर पोर्टल पर आई शिकायतें व तकनीकी इनपुट के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर टीमों ने दबिश देकर ये गिरफ्तारियां की है। ये गिरोह अलग-अलग फर्जी सिम, बैंक खातों, एटीएम व डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर आमजन से ठगी करता था।

किस आरोपी से क्या मिला- 

पुलिस अधिकारियों की माने तो आरोपी बिलाल से एक फोन, 5 सिम, 3 एटीएम कार्ड मिले हैं। मोहम्मद इश्तिहाक से एक फोन, 4 सिम, 4 एटीएम कार्ड, 4 पासबुक, मोहम्मद सलमान अंसारी से एक फोन, 4 सिम, 4 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, एक चेक बुक मिली है। जबकि आरोपी शाहरुख एक मोबाइल फोन, 3 सिम मिले हैं। वहीं नसीम से 2 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड बरामद हुए। गुफरान से 3 फोन, 4 सिम व समीम से एक फोन, 2 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post