दर्दनाक हादसा : एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और पिकअप वाहन में भीषण टक्कर, 5 लोगों मौत, 17 घायल

 बहादुरगढ़. केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बहादुरगढ़ के निलौठी गांव के पास मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। घायलों में चार महिलाएं और दो बच्चियां भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, घायलों में से अधिकांश को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान की जा रही है। सभी यात्री उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं और महेंद्रगढ़ जा रहे थे।

यह हादसा केएमपी से कटरा एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज के पास हुआ। दोनों वाहन मानेसर की ओर जा रहे थे। टक्कर लगते ही पिकअप में सवार यात्री सड़क पर जा गिरे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें ने बुधवार सुबह रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही केएमपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, हालांकि वे अभी बहादुरगढ़ नहीं पहुंचे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post