ट्रे्नों में पकड़े गए 35 हजार 921 अनियमित रेलयात्री


जबलपुर।
रेल मंडल द्वारा यात्री गाडियों में चलाये जा रहे सघन टिकिट जांच अभियान में प्रगति हासिल की है, जिसके तहत चालू वित्तीय वर्ष 2025.26 के चौथे माह 1 जुलाई से 31 जुलाई में मंडल के टिकिट जांच अभियान ने रिकार्ड 3 करोड़ 7 लाख रूपये का राजस्व एकत्रित किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ मधुर वर्मा के मुताबिक जांच टीम के द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में चलाए गए विभिन्न जांच अभियानों के अंतर्गत तथा नियमित टिकट जांच के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान चालू वित्तीय वर्ष के चौथे माह में बिना टिकट यात्रा के 35 हजार 921 मामले पकड़े गए, जिनसे रेलवे को रुपये 3 करोड़ 7 लाख का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। इसी तरह निम्न दर्जे की टिकिट पर उच्च दर्जे में यात्रा करते हुए 41 हजार 393 यात्री पकड़े गए, जिनसे रेलवे को रुपये 2 करोड़ 59 लाख का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। यात्रा में निर्धारित मानक से अधिक भार के लगेज को लेकर यात्रा करने के 672 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 1 लाख 19 हजार का रेल राजस्व प्राप्त हुआ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post