मांडवा बस्ती के टेंडर-2 ब्लॉक में ' दो नंबर की शराब ', घर में सजा रखी थी बोतलें, देखें वीडियो



पुलिस रेड में एक आरोपी दीवार फांद कर भागा

जबलपुर। गोरखपुर से लगे मांडवा की मल्टीस्टोरी इमारत के टेंडर-2 ब्लॉक में दो नंबर की शराब बेची जा रही थी। पुलिस रेड में एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इसका साथी छत की दीवार फांदकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने पाया कि क्वार्टर में शराब की बोतलें सजा कर रखी हुई थी। ग्राहक के आने पर दुकान जैसे उसे निकालकर दी जाती थी।

गोरखपुर सीएसपी एमडी नागोतिया को सूचना मिली थी कि मांडवा बस्ती में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इस पर थाना प्रभारी नितिन कमल ने टेंडर-2 ब्लॉक एल 20-10 में छापा मारा। पुलिस रेड में ब्लाक एल 20-10 में छापर निवासी मयूर बाल्मीक मिला। ब्लॉक की तलाशी लेने पर 2 अलग-अलग कमरों में कुल 300 पाव देशी शराब मिली। पूछताछ में यह सामने आया कि टेंडर 2 निवासी अंकित रैकवार शराब मंगवाता था और उसे बेचता था। पुलिस दल को देखकर शातिर आरोपी अंकित रैकवार मौके पर छत की दीवार फांदकर भाग गया। पुलिस ने ब्लॉक में रखी शराब जब्त की। 

शराब छोड़कर भागा चवन्नी

बरगी थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर ने शराब बेचने की सूचना पर खिरैनी गांव के रेलवे ब्रिज के पास शुक्रवार रात दबिश दी थी। पुलिस को देखते ही खिरैनी निवासी चवन्नी बर्मन कच्ची शराब से भरी तीन कुप्पियां छोड़कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने कच्ची शराब जब्त की और आरोपी की धरपकड़ के लिए संभावित क्षेत्रों में दबिश देनी शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post