पाकिस्तान : डिरेल हुई ट्रेन के पांच डिब्बे, एक यात्री की मौत, 20 से अधिक घायल

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में एक बार फिर से बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. रविवार 17 अगस्त को पैसेंजर ट्रेन की चार बोगियां अचानक पटरी से उतर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है. हादसा पाकिस्तान के हिस्सा वाले पंजाब में हुआ है. 

यात्रियों से भरी एक पैसेंजर ट्रेन लोधरान रेलवे स्टेशन के पास से अचानक बेपटरी हो गई. ट्रेन पेशावर से कराची जा रही थी. इसी दौरान, ये हादसा हो गया. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन के चार बेपटरी होकर बुरी तरह से डैमेज हो गए हैं. ट्रेन में फंसे लोगों को किसी प्रकार से बाहर निकाला गया है. कम से कम 19 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  

2 की हालत गंभीर है

लोधरान की डिप्टी कमिश्नर डॉ. लुबना नाजिर की मानें तो दो लोगों की हालत गंभीर है. अस्पताल में उनका इलाज जारी है. हादसे की वजह से अब तक उनका पता नहीं चल पाया है. हादसे के बाद इन रूटों को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं, अब ट्रेनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया था. 


Post a Comment

Previous Post Next Post