जबलपुर में बड़ा हादसा : देर रात विशाल पीपल का पेड़ अचानक गिरा, 8 कारें दबीं, लाखों का नुकसान

 
जबलपुर.
मध्य प्रदेश के जबलपुर के नेपियर टाउन क्षेत्र में बीती दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर अचानक एक विशाल पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे वहां खड़ी लगभग 8 कारें क्षतिग्रस्त हो गई. यह तो अच्छा था कि घटना के वक्त कोई वहां पर मौजूद नहीं था, वरना जान की हानि भी हो सकती थी।

घटना  के संबंध में बताया जाता है कि नेपियर टाउन क्षेत्र स्थित मुस्कान प्लाजा अपार्टमेंट के सामने एक काफी पुराना विशाल पीपल का पेड़ है, जो 16 व 17 अगस्त की दरमियानी रात अचानक गिर गया. जिस समय वह गिरा लोग गहरी नींद में थे, गिरने की आवाज से लोग समझे भूकम्प आ गया और अचानक बाहर की ओर भागे, जहां देखा कि पेड़ नीचे गिरा पड़ा है, जिससे पेड़ के समीप खड़ी कई कारें दबी थीं, साथ ही वहां पर मकान की बाउंड्रीवाल व कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है. इसि घटना के बाद से सुबह से ही राहत कार्य चल रहा है. रात से दोपहर 12 बजे तक यहां का रास्ता ब्लाक रहा.

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बरसात के कारण पीपल के पेड़ की नीचे की जमीन काफी  कमजोर हो गई थी, जिससे पेड़ की जड़ें भी खोखली थी, तभी अचानक बिना हवा, पानी के पेड़ गिर गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post