बाइक सवार मां-बेटे को रौंदकर भागे कंटेनर चालक ने दो और मोटरसाइकल सवारों को टक्कर मारी, 2 की मौत, 3 घायल
byKhabarAbhiTak-
0
मंडला। वेलवेदर स्कूल के सामने आज शाम 4 बजे के लगभग तेज गति से आए कंटेनर के चालक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में मां-बेटे के शरीर में गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद जबलपुर की ओर भागे कंटेनर के चालक ने दो और मोटर साइकल सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। ,
पुलिस अधिकारियों के अनुसार चिरई डोंगरी निवासी महिला संगीता बर्मन उम्र 43 वर्ष अपने बेटे मोहित उम्र 21 वर्ष के साथ मोटर साइकल में बैठकर मंडला आई थी। मोहित जब वेलवेदर स्कूल के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान पीछे से आए कंटेनर के चालक ने टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे को देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई। उन्होने कंटेनर चालक को रोकना चाहा तो वह और तेज गति से भाग निकला, आगे जाकर उसने दो मोटर साइकल को टक्कर मार दी। जिससे मंडला जनपद के सब इंजीनियर डोंगरे और सागर निवासी गोपाल उइके व उनके परिजन घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से टिकरिया पुलिस ने कुम्हा के पास कंटेनर को रोक लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।