खितौला बैंक डकैती : जमीन लील गई या आसमान खा गया 14 किलो 875 ग्राम सोना ?



अपराधियों ने नहीं कबूल करवा सकी पुलिस, पांच पुलिस टीम ले रही सुराग

जबलपुर। खितौला के इसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक से लूटे गए 14 किलो 875 गं्राम सोने का कोई सुराग पुलिस को नहीं है। पुलिस डकैती के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से सोने के बारे में कुछ ज्यादा कबुलवा नहीं सकी है। सूत्रों का कहना है कि बार-बाद बदलते बयान की वजह से पांच टीमें देश के विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है ताकि करोड़ों के सोने के सुराग मिल सके। पुलिस के अधिकारी इस मामले में कह रहे हैं कि उनके हाथ महत्वपूर्ण जानकारी आई है, जिसके आधार पर बैंक में डरा-धमकाकर लूटे गए सोने की पतासाजी चल सकेगी।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि खितौला डकैती के आरोप में रहीस लोधी, सोनू वर्मन, हेमराज और विकास चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से नकद रकम और वारदात में प्रयुक्त किए गए हथियार बरामद कर लिए हैं। इन आरोपियों से लूटा हुआ सोना नहीं मिला है।

सूत्र कहते हैं कि डकैती के बाद आरोपी अलग-अलग दिशा में भागे थे। पुलिस को भ्रमित करने के इरादे से आरोपियों ने सोने को अलग कर दिया था। इसमें चार आरोपी तो पकड़े गए हैं लेकिन इनमें अन्य एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। जाहिर है कि सोने को ठिकानंे लगाने के लिए अन्य बदमाशों के शामिल होना समझ में आ रहा है।


सोने की जानकारी को लेकर पकड़े गए बदमाश बार-बार बयान बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे हैं। शातिर बदमाशों को अच्छी तरह से जानकारी है कि सोना कहां है ? पुलिस दल आरोपियों के बताए ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक एक ग्राम सोना भी हाथ में नहीं आया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post