जबलपुर। शातिर बदमाश रज्जाक पहलवान गैंग के एक और सदस्य मोहम्मद जमील को पुलिस ने आनंद नगर अधारताल से गिरफ्तार किया है। जमील पर उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दस हजार रुपए का ईनाम रखा गया था।
पुलिस के अनुसार थाना ओमती के अपराध क्रमांक 374/24 धारा 420,419,467,468, 471, 384, 386, 506, 406, 120 बी, 34 के तहत मोहम्मद जमील पिता अब्दुल हमीद उम्र 40 वर्ष निवासी आनंद नगर कुरैशी मार्बल के पीछे अधारताल के खिलाफ प्रकरण दर्ज था। जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। यहां तक कि दस हजार रुपए का ईनाम रखा गया था। पुलिस की टीम को खबर मिली कि मोहम्मद जमील आनंद नगर के पास घूम रहा है। जिसपर पुलिस की टीमों ने घेराबंदी करते हुए जमील को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि पुलिस ने दस जुलाई को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के 4 सहचर सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 45 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती, मोहम्मद महमूद पिता अब्दुल वहीद उम्र 53 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती, अजहर पिता रियाज उम्र 26 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती व मोहम्मद सज्जाद पिता मोहम्मद अब्बास उम्र 25 साल रिपटा नया मोहल्ला ओमती को गिरफ्तार किया था। इनके पास से बीएमडब्ल्यू कार, मर्सडीज कार, एक पिस्टल एवं कारतूस जप्त किए गए थे। इसके अलावा 25 जुलाई को रज्जाक गैंग के 2 और सदस्य दिलीप चौधरी पिता कंधीलाल चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम आगासौद पाटन रोड माढोताल व 31 जुलाई को रविन्द्र पटेल पिता भूपत सिंह पटेल उम्र 46 वर्ष निवसी हिमगिरी अपार्टमेंट स्टेडियम रोड राईट टाउन को गिरफ्तार किया। इसके बाद 2 अगस्त को शाहिद अली उर्फ वालिया पिता अब्दुल मजीद उम्र 32 वर्ष निवासी ईडब्ल्यूएस न्यू आनंद नगरए मक्का नगर गली नम्बर 2 हनुमानताल से पकड़ा था, जिस पर 25 हजार रूपये का ईनाम था।