सीसीटीवी फुटेज से मामले का पर्दाफाश, आरोपी महिला गिरफ्तार
जबलपुर। यू-ट्यूब चेनल के ग्लैमर में फंसी एक महिला कर्ज में इतना डूब गई कि उसने अपनी सहेली के घर से 10 लाख रूपए के जेवर उड़ा लिए। यह चोरी इतनी शातिराना अंदाज में की गई कि सहेली को उस पर शक तक नहीं हुआ। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर सीसीटीवी फुटेज से वारदात का पर्दाफाश हो सका। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया।
गोहलपुर पुलिस ने बताया कि रजा चौक में रहने वली संजीदा बी से जुड़ा यह मामला है। संजीदा का साजदा बी से मित्रता थी। उसका घर में आना-जाना था। 17 जुलाई को सजदा ने संजीदा के घर से चाबी चोरी कर ली। वह अपनी स्कूटी से 4 किलोमीटर दूर स्थित साजदा के ससुराल पहुंच गई। वहां पहुंचकर उसने चाबी से दरवाजा खोला, अलमारी से कीमती जेवर निकाल लिए और दरवाजा बंद कर लौट आई। पुलिस ने छानबीन के बाद बताया कि वापसी में उसने चाबी दोबारा साजदा के बैग में रख दी ताकि किसी को शक न हो।
घर से जेवर गायब
22 जुलाई को साजदा मायके से लौटकर ससुराल पहुंची थी, जब उसने अलमारी खोली तो जेवर गायब थे। घर का दरवाजा और ताले पूरी तरह सही सलामत थे। परिवार ने मिलकर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन खोजबीन के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
पुलिस को जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में संजीदा अपनी स्कूटी से आते.जाते नजर आई। स्कूटी का नंबर मिलने के बाद पुलिस ने संजीदा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार कर लिया और चोरी किए गए जेवर भी पुलिस ने उसके पास से बरामद कर लिए।
कर्ज से बनी चोर
पुलिस पूछताछ में संजीदा ने बताया कि वह हाउसवाइफ होने के साथ-साथ यूट्यूबर भी है। खाना बनाने का शौक पूरा करने के लिए उसने यूट्यूब पर कई वीडियो पोस्ट किए, लेकिन चैनल पर न तो सब्सक्राइबर बढ़े और न ही व्यूज मिले। वीडियो बनाने में खर्च बढ़ता गया। चैनल बंद होने और कर्ज का दबाव चढ़ने पर उसने चोरी की।