गहरी नींद में सो रहे दो सगे भाईयों को सांप ने डसा और कमरे से बाहर निकल गया, एक की मौत


तिलवारा के देवरी घाना गांव में देर रात हादसा

जबलपुर। तिलवारा के देवरीघाना गांव में मंगलवार की रात एक ऐसा हादसा सामने आया है, जिसमें गहरी नींद में सो रहे दो सगे भाईयों को एक सांप ने डसा और कमरे से बाहर निकल गया। परिजन दोनों बच्चों को लेकर मेडिकल पहुंचे, जहां कुछ ही देर में इलाज के दौरान 9 वर्ष के बालक की मौत हो गई। दूसरे भाई की हालत में सुधार बताया गया है।

तिलवारा पुलिस ने बताया कि देवरीघाना गांव में प्रकाश यादव अपने परिवार के साथ सो रहा था। उसके दोनों बच्चे नीरज अैर नीतेश भी गहरी नींद में सो रहे थे। देर रात अचानक दोनों बच्चों के चीखने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर प्रकाश उनके कमरे की ओर दौड़ा। प्रकाश ने देखा कि दोनों बच्चों के हाथ के पंजे में सांप के डसने के निशान हैं। दोनों बच्चे तड़फ रहे थे। उधर, कमरे के दरवाजे से बाहर जाते एक सांप दिखाई दिया था। सर्पदंश का समझ आते ही प्रकाश दोनों बच्चों को लेकर तुरंत मेडिकल अस्पताल पहुंचा। बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया। पुलिस ने बताया कि सांप का जहर इतना तेज था कि डॉक्टरों के इलाज के दौरान 9 वर्षीय नीरज की स्थिति संभल नहीं पा रही थी और उसकी कुछ ही देर में मृत्यु हो गई। पुलिस ने नीतेश की हालत में पहले से सुधार होना बताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post