जबलपुर में पकड़ा गया अफगानी नागरिक, 10 साल से ओमती क्षेत्र में छिपकर रह रहा था, ATS ने दी दबिश, दो साथी भी पकड़े गए..!

 

जबलपुर। जबलपुर में छिपकर रह रहे अफगानी नागरिक सोहबत खान को  ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने गिरफ्तार किया है। सोहबत खान करीब दस साल से 8 नल छोटी ओमती क्षेत्र में निवासरत रहा। ATS ने अफगानी के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए है। 

                                     खबर है कि अफगानी सोहबत खान वर्ष 2015 में पश्चिम बंगाल से भोपाल पहुंचा। यहां पर कुछ दिन रहने के बाद जबलपुर आ गया। जबलपुर में रहते हुए सोहबत खान ने छोटी ओमती क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला से दोस्ती कर ली, कुछ दिन बाद उसके साथ निकाह करके निवास करने लगा। इस दौरान सोहबत खान जबलपुर में कई जगह प्राइवेट जॉब भी किया। ATS को जब इस बात की खबर मिली तो उन्होने ओमती क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ लिया। ATS की टीम द्वारा सोहबत खान को लेकर पूछताछ कर रही है। यहां तक कि उसके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए है, जिनकी ATS की टीम द्वारा जांच की जा रही है। अफगानी नागरिक से पूछताछ में कई अह्म खुलासे होने की संभावना है। 

दो साथी भी गिरफ्तार, एक वन रक्षक है और दो साल से कलेक्ट्रेट के चुनाव सेल में कार्यरत- 

ATS ने अफगानी सोहबत खान के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें एक दिनेश पिता श्रवण गर्ग निवासी विजय नगर वन विभाग में वन रक्षक है और दो वर्ष से कलेक्ट्रेट कार्यालय के चुनाव सेल में पदस्थ है। दूसरा साथी महेन्द्र कुमार पिता माधव प्रसाद सुखदन उम्र 45 वर्ष निवासी एपीएन स्कूल के पास क टंगा है।

खास बिन्दु-

-आरोपी सोहबत खान द्वारा वर्ष 2015 में जबलपुर से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया व 2020 में पासपोर्ट प्राप्त किया। 

-पश्चिम बंगाल निवासी दो अफगानी अकबर व इकबाल का भी जबलपुर के पते से पासपोर्ट बनवाया। 

-आधार कार्ड में पासपोर्ट बनवाने के तत्काल पहले पश्चिम बंगाल की जगह जबलपुर का आनलाइन फर्जी पता बदला गया। 

-जबलपुर के स्थानीय युवकों को दस्तावेज बनवाने, पुलिस वेरीफिकेशन कराने व पोस्ट आफिस से पासपोर्ट प्राप्त कराने के एवज में रुपया दिया। 

-ATS को भारतीय पासपोर्ट बनवाने के लिए अब तक करीब 10 लाख रुपए के लेनदेन की जानकारी ATS को मिली है। 

 भारतीय नागरिकता पाने मुस्लिम महिला से किया निकाह- 

खबर है कि सोहबत खान ने भारतीय नागरिकता लेने के लिए एक मुस्लिम महिला से शादी की। इसके बाद अपना पासपोर्ट भी बनवा लिया। ATS सूत्रों का कहना है कि वह अपने अफगानी नागरिकों के भी लगातार संपर्क में रहा। जिनके साथ वह जबलपुर से संंबंधित बातों को शेयर करता रहा। 

पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में भी अफगानी के साथी- 

खबर यह भी है कि सोहबत खान के कुछ दोस्त व साथी MP के अलावा पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ में भी रह रहे है। इसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। वह उनके भी पासपोर्ट बनवाने की तैयारी कर रहा था। उसके पास मिले दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। 

अफगानी साथियों के नकली पासपोर्ट बनवाने के प्रयास में रहा- 

एटीएस को यह भी खबर है कि सोहबत खान अपने अफगानी साथियों के संपर्क में बना रहा, वह जबलपुर के पासपोर्ट आफिस व लोकल पते के माध्यम से उनके नकली पासपोर्ट बनवाने के प्रयास में रहा। इसके लिए वह पासपोर्ट आफिस के चक्कर लगा रहा था। 

मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में 20 से ज्यादा अफगानी पहचान छिपाकर निवास कर रहे है- 

ATS को जांच में यह भी खबर लगी है कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में 20 से अधिक अफगानी युवक बिना किसी जानकारी व पहचान छिपाकर निवास कर रहे है। ATS ने अभी तक सोहबत खान के साथ फर्जी दस्तावेज बनवाने में मदद करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्र यह भी बता रहे है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ATS उन्हें भोपाल ले गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post