UP- बारिश-बिजली से 14 लोगों की मौत : लखनऊ में रातभर बरसात, 47 जिलों में अलर्ट

 

लखनऊ. यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है। प्रदेश के बांध अब ओवरफ्लो होने लगे हैं। ललितपुर में माताटीला बांध के 9 गेट खोले गए हैं, जबकि झांसी में पथराई बांध के 4 और लहचूरा बांध के 10 गेट खोले गए हैं। यहां के मऊरानीपुर में सुखनई नदी उफान पर है। पुराना पुल के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है।

लखनऊ में पूरी रात रुक-रुक कर बारिश हुई। आज भी 47 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो बारिश-बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 54 जिलों में औसतन 13.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य 11.1 मिमी से 21% अधिक है। सबसे ज्यादा बारिश चित्रकूट में 141.5 मिमी दर्ज की गई। इसके बाद बांदा में 97.2 मिमी पानी बरसा। 1 जून से अब तक प्रदेश में कुल 199.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 190.9 मिमी से 5% अधिक है।

उन्नाव में शनिवार को इतनी तेज बारिश हुई कि सीएचसी तालाब बन गया। इससे मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चित्रकूट में भारी बारिश से बाढ़ आ गई। घाट किनारे एक मंजिल तक मकान डूब गए हैं। मंदाकिनी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।

कानपुर में बारिश के चलते रेलवे ट्रैक धंस गया, जिससे कालिंदी एक्सप्रेस को अचानक रोकना पड़ा। लखनऊ में एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई, जिससे शहर की 20 से ज्यादा कॉलोनियों में जलजमाव हो गया। लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर घुटनों तक पानी भर गया। एक प्राइमरी स्कूल में भी पानी घुस गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post