रेलवे स्टेशन पर AC लगाने का टेंडर दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए ठगने वाला पकड़ाया

 

ग्वालियर. रेलवे स्टेशन पर एसी लगवाने का टेंडर दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए की ठगी करने वाले ठग को थाटीपुर पुलिस ने शनिवार रात इंदौर के महालक्ष्मी नगर से पकड़ा है। पुलिस आरोपी को शनिवार रात ही ग्वालियर ले आई है।

आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। अब पकड़े गए ठग की निशानदेही पर पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट जाएगी, जिससे मामले का खुलासा किया जा सके।

पहले ही पकड़ा चुका है आरोपी राहुल इस मामले में कुल चार आरोपी थे, जिनमें राहुल जाटव को कुछ दिन पहले पुलिस ने पकड़ा है। जबकि योगेश गोयल, नफशत अली उर्फ राजा खान और चिराग शर्मा गायब हो गए थे। राहुल और चिराग के पकड़े जाने के बाद अब नफशत अली और योगेश गोयल गायब हैं। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर शेष आरोपियों की जानकारी जुटाने में लग गई है। ऐसे समझिए पूरा मामला ग्वालियर थाटीपुर थाना में कारोबारी पंकज सोनी ने शिकायत की थी कि वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात राहुल, नफशत अली, चिराग शर्मा और योगेश गोयल से हुई थी। कुछ समय बाद आरोपियों ने उसे रेलवे स्टेशन पर एसी लगाने का टेंडर दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए ऐंठ लिए और उसको टेंडर नहीं मिला। काफी समय बीतने पर जब उसने जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है तो मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post