केंद्र सरकार का सख्त एक्शन : अश्लील ऐप पर चलाया चाबुक, Ullu , Altt समेत ये 25 ऐप बैन

 
नई दिल्ली. 
भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting – MIB) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 25 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया है. इन ऐप्स पर आरोप है कि ये अश्लीलता और आपत्तिजनक कंटेंट फैला रहे थे और आईटी एक्ट समेत अन्य कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे.

 सरकार ने इन ऐप्स को लेकर कहा कि ये डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और अनुचित कंटेंट परोस रहे थे. जिससे समाज पर गलत असर पड़ रहा था. इन ऐप्स को बिना किसी सेंसर या निगरानी के चलाया जा रहा था, जो IT Act 2000 और बाकी साइबर कानूनों के खिलाफ है.

बैन किए गए 25 ऐप्स के नाम

सरकार ने जिन 25 ऐप्स को बैन किया है उनमें ALTT, ULLU, Big Shots App, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalva App, Wow Entertainment, Look Entertainment, Hit Prime, Feneo, ShowX, Sol Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchal App, MoodX, NeonX VIP, ShowHit, Fugi, Mojflix और Triflicks शामिल हैं.

इन ऐप्स पर क्या आरोप लगे?

इन ऐप्स पर कई आरोप लगे हैं. अश्लील वीडियो और वेब सीरीज दिखाने का, कम उम्र के यूजर्स को टारगेट करने जैसा, इसके अलावा बिना एज वेरिफिकेशन के कंटेंट प्रोवाइड कराना, डेटा सेफ्टी और प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन, आईटी एक्ट और सूचना प्रसारण नियमों के खिलाफ जाना आदि शामिल हैं.

ये कदम जरूरी था

दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट लगभग इसी तरह की वल्गर सीरीज से इंस्पायर्ड लगता है. ये कंटेंट बच्चों और कम उम्र के लोगों तक आसानी से पहुंच रहा था. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना सेंसरशिप के अश्लील वेब सीरीज रिलीज की जा रही थी. समाज में बढ़ती मेंटल और मॉरल डिग्रेडेशन को रोकना जरूरी हो रहा था.

क्या होगा अब?

इन ऐप्स को प्लेस्टोर और ऐप स्टोर से हटाया जाएगा. जो प्लेटफॉर्म्स कानूनों का पालन नहीं करते उन पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार का कहना है कि डिजिटल स्पेस में साफ-सुथरा कंटेंट ही प्रायोरिटी होगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post