पत्नी ने एसपी से मांगी इच्छा मृत्यु
रीवा। प्रेम विवाह करने के बाद जीवन भर साथ निभाने वाले एक पति का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसमें उसका विवाह के बाद अन्य युवती से प्रेम हो गया और पत्नी से छुटकारा के लिए उसने सोशल मीडिया पर पत्नी को बेचने के लिए फोटो लगाकर बोली ऑफर की। सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पत्नी का आरोप था कि उसके बाद अश्लील फोन आने लगे। पोस्ट को लेकर चर्चाएं होने लगी। उसका घर में रहना दुश्वार हो गया। इससे परेशान होकर महिला एसपी के पास पहुंचकर उसने इच्छा मृत्यु की मांग की। एसपी ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर पत्नी की कीमत लगाकर फोटो और मोबाइल नंबर सहित पोस्ट को वायरल हुआ था, जिसके बाद पीड़िता के मोबाइल नंबर पर विभिन्न क्षेत्रों से अश्लील फोन आने लगे थे, जिससे तंग आकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि मऊगंज के ग्राम पटपरा निवासी पीड़िता ने बताया कि 3 वर्ष पहले उसने रीवा के बैकुंठपुर स्थित जामू गांव निवासी रवि करण केवट के साथ प्रेम विवाह किया था। उसकी एक बेटी है। विवाह के बाद उसका पति कमाने के लिए बाहर चला गया और वहां उसके एक युवती से प्रेम संबंध हो गए। जिसकी जानकारी मिलते ही जब पीड़िता ने अपने पति और युवती के प्रेम संबंध में आपत्ति जताई तो पीड़िता के पति ने उसके पर्सनल फोटो में 1 दिन की सर्विस और उसकी कीमत सहित मोबाइल नंबर लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।