नई दिल्ली. गैर-तकनीकी श्रेणियां के लिए आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट सीबीटी-1 परीक्षा की शुरुआत आगामी 7 अगस्त से होने वाली है। इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने तारीखों में संशोधन किया है। साथ ही एग्जाम सिटी स्लिप की लिंक भी एक्टिवेट हो चुकी है। कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rrbbhopal.gov.in पर जाकर नया शेड्यूल और शहर सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे ने कैंडिडेट्स को कुछ सलाह भी दी है।
नए शेड्यूल के मुताबिक स्टेज-1 परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त से लेकर 9 सितंबर के बीच पूरे 19 दिन तक किया जाएगा। इससे पहले परीक्षा 8 सितंबर को खत्म होने वाली थी। ध्यान दें कि परीक्षा से 10 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी होगी। वहीं ई-कॉल लेटर यानी एडमिट कार्ड 4 दिन पहले उपलब्ध होंगे। इसीलिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
आरआरबी एनटीपीसी सिटी स्लिप लिंक एक्टिव
जिन भी उम्मीदवारों की सिटी इंटीमेशन स्लिप उपलब्ध हो चुकी है, उन्हें आवेदन के दौरान दर्ज किए गए पंजीकृत आईडी पर एसएमएस और ईमेल भेजे जाएंगे। इसे डाउनलोड करने के लिए लॉग डिटेल्स जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड इत्यादि दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी।
भर्ती बोर्ड ने हेल्प डेस्क का किया गठन, नंबर जारी
बोर्ड ने कैंडिडेट्स के लिए हेल्प डेस्क का गठन भी किया है। स्पष्टीकरण या किसी सवाल को लेकर 9513166169 पर संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी। बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों को नौकरी का झूठा दावा करने वाले दलालों से सावधान रहने की सलाह भी दी है।
ऐसे डाउनलोड करें
सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट www.rrbapply.govपीसी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा। लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्क्रीन पर शहर सूचना पर्ची नजर आएगी। इस अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ में प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।
मॉक टेस्ट लिंक भी एक्टिव
आरआरबी एनटीपीसी यूजी परीक्षा लिए मॉक टेस्ट लिंक भी एक्टिव हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके जरिए उन्हें परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी। लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बंगाली ,इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, मणिपुरी, मराठी, पंजाबी, तेलुगू, उर्दू, तमिल समेत कई भाषाओं में मॉक टेस्ट उपलब्ध है।