पुलिस अधिकारियों के अनुसार कल्पधाम कालोनी निवासी दशरथ साहू अपनी गर्भवती पत्नी वंदना साहू उम्र 22 वर्ष व बहन के साथ मोटर साइकल से देवरी के संजय नगर स्थित रामघाट मंदिर नागपंचमी के मौके पर पूजन अर्चन करने गया था। जहां से तीनों मोटर साइकल से घर के लिए रवाना हुए। रामघाट नाले पर बने पुल पर पानी बह रहा था। इसके बाद भी दशरथ ने मोटर साइकल निकाल दी, आगे जाकर तेज बहाव में बाइक फिसल गईए जिससे वंदना पानी में गिरकर बह गई। महिला को उफनाते नाले में देख पति, बहन सहित अन्य लोगों ने शोर मचाया, आवाज सुनकर दो युवकों ने नाला में कूदकर महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए, जिनहोने पुल के दोनों ओर का यातायात बंद कराते हुए गोताखोर दल की मदद से तलाश शुरु करा दी।
लगातार बारिश के चलते नाला उफान पर
गौरतलब है कि देर रात से हो रही लगातार बारिश के कारण देवरी का रामघाट नाला उफान पर है। सुबह से ही पुल पर पानी बह रहा था। इसके बाद भी लोगों का पुल से आवागमन चालू रहा।
Tags
madhya-pradesh