Railway- नासिक के पास ओवरहेड वायर टूटने से ट्रेन सेवाएं बाधित, यूपी-बिहार की ट्रेनें पांच से छह घंटे लेट

मुंबई. महाराष्ट्र में शनिवार की मध्यरात्रि को देवलाली और नासिक के बीच ओवरहेड वायर टूटने से मध्य रेल्वे की ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इस तकनीकी खराबी के कारण कई ट्रेनें दरी से चल रहीं है और कुछ को डाइवर्ट करना पड़ा है। अलग-अलग स्टेशनों पर सैकड़ों यात्रियों को घंटों तक अपने ट्रेन के आने का इंतजार करना पड़ा।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात के करीब 2 बजे घटी, जब डाउन ट्रैक पर अचानक ओवरहेड वायर टूट गई। इसी से कुछ समय पहले अस्वली से पाडली के बीच भी ऐसी ही खराबी सामने आई थी, जिसे दुरुस्त करने के बाद नासिक रोड के पास फिर से ओवरहेड वायर टूट गई।

वर्तमान में रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर ओवरहेड वायर की मरम्मत युद्धस्तर पर कर रही है। इस समस्या के चलते पंचवटी एक्सप्रेस, सेवाग्राम एक्सप्रेस, गरीब रथ, हावड़ा- मुंबई मेल, राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई लंबी दूरी की गाड़ियां 5 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि सेवाएं जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post