नई दिल्ली. जनरल क्लास में यात्रा करने वालों यात्रियों के लिए यह राहत भरी खबर है. सफर के दौरान खाने पीने की उन्हें अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. भारतीय रेलवे ने खास पहल शुरू की है, जिसके तहत इन क्लास में सवार यात्रियों को कोच में ही खाना उपलब्ध कराया जाएगा. अच्छी बात यह है कि यह खाना वहीं होगा, जो उसी ट्रेन के एसी कोच में सवार यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा होगा. इसकी शुरुआत आईआरसीटीसी ने कई ट्रेनों में की है.
भारतीय रेलवे (आईआरसीटीसी) जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को अच्छी गुणवत्ता खाना और पानी पहुंचाने शुरुआत की है. खास बात यह है क इस योजना के तहत सस्ते में खाना दिया जाएगा. केवल 80 रुपये में अच्छी गुणवत्ता वाला खाना यात्रियों को परोसा जाएगा.
ये होगा खाने में
इसमें दाल, चावल, सब्जी, रोटी, अचार, नेपकिन और चम्मच होगी. इनकी क्वांटिटी इतनी होगी कि यात्री का पेट भर जाए. इसकी पैकिंग नामी फूड कंपनियों जैसी की जा रही है.यानी पोलिथिन या सिल्वर फाइन में नहीं दिया जाएगा. यात्रियों को सीट पर बैठे बैठे यह खाना उपलब्ध कराया जाएगा.
इन ट्रेनों में हो चुकी है शुरुआत
खाना कोच में देने की शुरुआत छह ट्रेनों में हो चुकी है. इनमें गोमती एक्सप्रेस, श्रीनगर गंगानगर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्स्प्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, बरौनी लोनी और दरभंगा नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस शामिल है. जल्द ही ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी.
वाराणसी, गोरखपुर समेत तीन और स्टेशनों में सुविधा
रेलवे के अनुसार यह सुविधा तीन और स्टेशनों जल्द शुरू की जा सकती है. इनमें वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ स्टेशन शामिल हैं. यात्रियों को सुविधा पसंद आ रही है.