लड़ते हुए घोड़ा ऑटो रिक्शा में घुसा, देखें लाइव वीडियो



नागरथ चौक पर हादसा, ऑटो सवार तीन घायल

जबलपुर। नागरथ चौक के पास बुधवार की सुबह सड़क पर लड़ते हुए घोड़े में से एक घोड़ा ऑटो रिक्शे में घुस गया। इससे ऑटो रिक्शे में सवार तीन लोग घायल हो गए। सड़क पूरी तरह जाम हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। उधर, ऑटो रिक्शे में फंसे घोड़े को लोगों ने जैसे-तैसे बाहर निकाला।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नागरथ चौक से इनकम टैक्स चौराहे के बीच दो घोड़ों के बीच लड़ाई हो रही थी। इससे सड़क पर वाहन ठहर गए थे। घोड़े लड़ते हुए एक दुकान में घुस गई। इस लड़ाई में दुकान में रखा फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया था। दुकान के अंदर घुसे घोड़ों को मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे बाहर निकाला। इस दौरान घोड़े सड़क पर आकर फिर लड़ने लगे थे। 

लोगों का कहना है कि इस दौरान एक ऑटो चालक ने वाहन निकालने की कोशिश की, जहां घोड़े लड़ते हुए ऑटो से टकरा गए। ऑटो असंतुलित हो गया। इसमें एक घोड़ा ड्र्ाइवर साइड से ऑटो के भीतर फंस गया। ऑटो में बैठे तीन लोगों को चोटें आई। यह मामला गंभीर होता देखकर मौजूद लोगों ने घोड़ों को लाठी से भगाने की कोशिश की। इसमे ंएक घोड़ा मौके से भाग गया। दूसरा ऑटो में फंस रह गया। इस घोड़े को खासी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला जा सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post