केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले PWD मंत्री राकेश सिंह, जल्द होगा मदन महल-रानीताल एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण

 

जबलपुर। दमोहनाका से मदनमहल तक तकरीबन छह किमी लंबा मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण जल्द होने वाला है। आज मंगलवार 15 जुलाई मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

केंद्रीय मंत्री से मिलने के बाद मंत्री राकेश सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि आज वे दिल्ली प्रवास के दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर जानकारी दी कि जबलपुर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूर्णता पर है।

मंत्री गडकरी ने शेष कार्य एवं समुचित रोड सेफ्टी प्रावधानों के अनुरूप कार्य पूर्ण होने पर लोकार्पण हेतु जबलपुर पधारने की सहमति दी है। जबलपुर के इस अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण पूरी भव्यता के साथ शीघ्र संपन्न होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post