PM मोदी बोले, जंग किसी नेता ने नहीं रुकवाई, पाकिस्तान के DGMO ने लगाई थी गुहार, बस करो, अब ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है। UN के 193 देशों में सिर्फ 3 देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया।

                                  उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का नाम लिए बिना कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन रोकने नहीं कहा था। पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से हमला रोकने की गुहार लगाई थी। क्योंकि वो हमारा हमला नहीं झेल पा रहा था। पीएम ने आगे कहा कि 9 मई की रात अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया, वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे। मेरी सेना के साथ मीटिंग चल रही थी। बाद में मैंने उपराष्ट्रपति को फोन किया। उन्होंने मुझसे कहा कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। मेरा जवाब था जिनको समझ नहीं आता उनको नहीं आएगा। अगर पाकिस्तान का ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। मोदी से पहले राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 29 बार कहा है कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं। कहें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारा एक भी फाइटर जेट नहीं गिरा।

कांग्रेस ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया-

देश पर पाकिस्तान समर्थित बड़े-बड़े आतंकी हमले होते रहे लेकिन कांग्रेस ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दे रखा था। वह कभी वापस नहीं लिया। पाकिस्तान वहां से खून की होली खेलने वाले आतंकियों को भेजता रहा और कांग्रेस यहां अमन की आस के मुशायरे किया करती थी। हमने आतंकवाद और अमन की आस का ये वन वे ट्रैफिक बंद कर दिया। पीएम ने कहा कि हमने पाकिस्तान का MFN का दर्जा रद्द कियाए वीजा बंद किया। अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post