MP- सागर में भारी बारिश से अचानक स्कूल में बढ़ा जलस्तर, 49 बच्चों और 6 शिक्षकों को SDRF टीम ने निकाला सुरक्षित

सागरमध्यप्रदेश के सागर में कलेक्टर संदीप जी आर की तत्परता और संवेदनशीलता ने आज 8 जुलाई मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। भारी बारिश के कारण गढ़ाकोटा विकासखंड के माड़िया अग्रसेन गांव में नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे सरकारी हाई स्कूल परिसर में पानी का तेज बहाव शुरू हो गया। इससे स्कूल में पढ़ रहे 43 बच्चे और 6 शिक्षक फंस गए।

जैसे ही कलेक्टर संदीप जी आर को इस संकट की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए। मौके पर तहसीलदार, पुलिस, एसडीआरएफ टीम और होमगार्ड का बचाव दल पहुंचा और बच्चों व शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया गया।

प्रशासन की इस सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। समय रहते किए गए राहत कार्यों की वजह से किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई। इस घटनाक्रम ने प्रशासन की सजगता और आपातकालीन प्रबंधन की क्षमता को उजागर किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post