लड़कियों को MD ड्रग सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, वेट लॉस की दवा के नाम पर लड़कियों को लत लगाई, जिम, कॉलेज, पब में टारगेट किया

 

भोपाल। एमपी के भोपाल में पुलिस ने ऐसे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जो  लड़कियों के माध्यम से युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करने का काम करते हैं। युवतियों को गिरोह में शामिल करने के लिए उन्हें ड्रग की लत लगाते थे। लत लगाने के लिए जिम आने वाली लड़कियों को वेट लॉस की दवा के नाम पर ड्र्रग के डोज दिए जाते थे।

                          लड़कियों को लत लग जाने के बाद तस्कर बनाया जाता था। इस काम के एवज में उन्हें फ्री में ड्रग दिया जाता था। गिरोह के निशाने पर कॉलेजए पब और लाउंज हुआ करते थे। आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक जिम और लाउंज के नाम पुलिस को बताए हैं। जहां उनके सबसे अधिक ग्राहक हुआ करते हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सब्जी मंडी टीन शेड के पास गोविंदपुरा में दो संदेही युवकों को उस वक्त पकड़ा है जब वे एमडी ड्रग खपाने की बात फोन पर कर रहे हैं। पुलिस को पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सैफुद्दीन पिता रफीकउद्दीन उम्र 28 वर्ष व आशू उर्फ शाहरुख पिता नजमुल हसन 28 वर्ष निवासी ऐशबाग बताया है। इनके कब्जे से पुलिस ने तीन लाख रुपए कीमत की ड्रग जब्त की है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि कुछ युवतियों को उन्होंने ड्रग्स की लत लगाई है। इन लड़कियों से उन्होंने कई बार ड्रग्स ग्राहकों तक पहुंचाया है। इससे पुलिस से भी बचते थे और माल भी आसानी से डिलीवर हो जाता था। आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक ग्राहकों के नाम बताए हैं। इनमें से कुछ युवक और युवतियों को चिह्नित किया गया है। उन्हें इलाज के लिए रिहैब सेंटर में भर्ती कराया है। आरोपियों ने कम समय में ड्रग तस्करी कर लाखों रुपए कमाने की बात भी स्वीकार की है। अवैध कमाई को आरोपी अय्याशियों में बर्बाद किया करते थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post