सीधी। चुरहट के ग्राम कठउतहा में आज शाम उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहे चाचा-भतीजे को पिकअप ने टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार ग्राम कोलुहा से अनिल तिवारी उम्र 49 वर्ष अपने भतीजे आयुष उम्र 17वर्ष के साथ मोटर साइकल से बढ़ौरा भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए निकला। जब से कठउतहा गांव से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान सामने से आए पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर लगते ही दोनों सामने की ओर गिरे, जिन्हे पिकअप चालक कुचलते हुए निकल गया, हादसे में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर मौत हो गई। वहीं मोअर साइकल के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है।
Tags
madhya-pradesh