दमोह। एमपी के दमोह स्थित सजियाहार गांव में आज उस वक्त सनसनी फैल गई। जब एक महिला सीमा पटेल अपनी दो साल की बच्ची को लेकर कुएं में कूद गई। दोनों को कुएं में मृत हालत में उतराते देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। दो दिन पहले पति ने घर की छत से कूदकर आत्महत्या की है। इस घटना के बाद 4 साल की बड़ी बेटी अनाथ हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दमोह के पथरिया स्थित ग्राम सजियाहार में रहने वाले निहाल पटेल समृद्ध किसान थे। जिन्होने सरपंच के चुनाव में काफी रुपया खर्च किया था। दो दिन पहले निहाल ने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पति की मौत से पत्नी सीमा व्यथित हो गई, आज सुबह चार बजे के लगभग सीमा भी अपनी दो साल की मासूम बेटी को लेकर कु एं में कूद गई। सुबह कुछ लोग जब कुएं के पास गए तो देखा कि सीमा व उसकी दो साल की मासूम बेटी मृत हालत में उतरा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया। पथरिया पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी, जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।सोशल मीडिया पर लिखा आज दुनिया छोड़कर जा रही हूं- आत्महत्या के कुछ घंटे पहले सीमा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था, आज मैं दुनिया छोड़कर जा रही हूं। मैं नहीं जी पा रही हूंख् सब मेरी बेटी (बड़ी बेटी) का ध्यान रखना। इस पोस्ट के कुछ घंटे पहले दूसरी पोस्ट में लिखा था क्या दिन थे आपके साथ पता ही नहीं चला और आप छोड़कर चले गए।
ननद ने हत्या कर कुएं में फेंकी लाश, भाई ने लगाया आरोप- सीमा के भाई धीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले मैं बहन की ससुराल में ही था। खाना खाकर रात में दूसरे कमरे में सोया था। सुबह करीब 4 बजे बहन की ननद ने मुझे उठाया। बताया कि सीमा ने बेटी अंशु के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। मुझे पूरा यकीन है कि मेरी बहन की ननद ने ही उसकी हत्या कर लाश कुएं में फेंकी है।
पिता बोले ससुराल वाले दहेज की बात करते रहे- वहीं सीमा के पिता विश्वनाथ पटेल ने कहा कि बेटी की शादी को 5 साल हो चुके हैं। दहेज में 10 लाख रुपए दिए थे। उसके बाद भी ससुराल वाले रुपए की मांग करते थे। बेटी को मारते थे। कुछ दिन पहले ही एक बार फिर 5 लाख रुपए दिए थे। इसके बावजूद ससुराल वाले बेटी को प्रताडि़त कर रहे थे।
पति निहाल लम्बे समय से बीमार रहा- निहाल 8 बहनों में इकलौता बेटा था। उसके पास 25 एकड़ जमीन है, जिस पर वह खेती करता था। निहाल का लीवर खराब था, जिससे वह बीमार रहता था। सीमा के पिता टीआई थेए कुछ साल पहले उनका निधन हो चुका है। सीमा की दो बहनें और दो भाई हैं।