जबलपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के जबलपुर स्थित घर से बाघ की खाल बरामद की गई है। यह खाल करीब 30 साल पुरानी बताई जा रही है, जिसे आसन के रूप में बैठने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। EOW द्वारा दी गई दबिश के बाद और भी कई खुलासे हो रहे है। अभी तक जगदीश सरवटे के पास से 5 करोड़ 89 लाख रुपए की संपत्ति क ा पता चला है।
EOW की टीम आज डिप्टी कमिश्रर जगदीश सरवटे के आधारताल स्थित घर पहुंची थी। जहां पर खाल मिलने के बाद वन विभाग ने जगदीश सरवटे के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 व 50 के तहत मामला दर्ज किया। जिसमें 7 साल तक की सजा का प्रावधान है। आरोपी डिप्टी कमिश्नर सरवटे को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने एक दिन पहले जगदीश सरवटे के जबलपुर,सागर व भोपाल स्थित ठिकानों पर छापा मारा था। जिसमें सरवटे से 5 करोड़ 89 लाख 95 हजार 624 रुपए की अनुपातहीन संपत्ति मिली थी। जांच एजेंसी बुधवार को भी सरवटे के जबलपुर के आधारताल व रामपुर स्थित उनके आवासों पर सर्चिंग में जुटी रही। जबकि करमचंद चौक स्थित बैंक लॉकरों की भी तलाशी ली जा रही है।

अब वन विभाग भी करेगा पूछताछ- EOW को सरवटे के बंगले में तलाशी के दौरान बाघ की खाल मिलने के बाद इसकी सूचना तत्काल जबलपुर वन विभाग को दी गई। डीएफओ ऋषि शुक्ला ने बताया कि बरामद की गई खाल लगभग 30 वर्ष पुरानी है जिसकी कीमत का आकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है। वन विभाग यह जांच करेगा कि यह खाल कहां से लाई गई और किसने दी। इस मामले में सरवटे से वन विभाग अलग से पूछताछ करेगा।
तीन शहरों में सर्चिंग एक के बाद एक खुलासे- डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद भ्रष्टाचार मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। 22 जुलाई को EOW की टीमों ने जबलपुर के शंकर शाह नगर रामपुर स्थित सरकारी आवास, आधारताल स्थित पैतृक मकान व भोपाल के बाग मुगलिया में एक साथ छापे मारे। साथ ही सागर स्थित शासकीय आवास की तलाशी सागर EOW की टीम ने की।