DSP के ड्राइवर का बेटा उफनाती नदी में गिरा, रील बनाते वक्त फिसला पैर..!

 

रीवा।  बिछिया घाट रीवा उस वक्त चीख पुकार मच गई जब रील बना रहा युवक उफनाती नदी में गिरकर डूब गया। युवक आर्यन के गिरने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश में जुट गई। डीएसपी के ड्राइवर के बेटे के नदी में लापता होने की खबर मिलते ही परिजनों सहित रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए थे। 

                                      पुलिस अधिकारियों के अनुसार रीवा में डीएसपी हिमाली पाठक के शासकीय वाहन के ड्राइवर का बेटा आर्यन खान दोपहर में बिछिया घाट पहुंचकर उफनाती नदी के पास ही मोबाइल फोन से रील बना रहा था। रील बनाते वक्त युवक का पैर फिसला और नदी में गिरकर बह गया। आर्यन को गिरकर बहते देख लोगों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व एसडीईआरएफ की टीम पहुंच गई और युवक की तलाश शुरु कर दी। देर शाम को अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू रोकना पड़ा। आज सुबह से फिर आर्यन की तलाश में टीमें जुट गई है। हालांकि अभी तक युवक का कहीं पता नहीं  चल सका है। गौरतलब है कि प्रशासन ने पहले ही भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को घाट, नदियों और वॉटरफॉल से दूर रहने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद कुछ लोग रील और फोटो खिंचवाने के लिए जोखिम उठा रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post