CM का एक्शन: हरदा के ASP, SDM, SDOP को हटाया, दो TI लाइन अटैच

 

हरदा। एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने हरदा में करणी सेना परिवार के आंदोलन के दौरान राजपूत छात्रावास में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज मामले में एक्शन लिया है। सीएम ने हरदा के एडिशनल एसपी, एसडीएम व एसडीओपी को हटा दिया है। सीएम ने कोतवाली टीआई व ट्रेफिक थाने के प्रभारी को नर्मदापुरम आईजी ऑफिस में अटैच किया है।

                                सीएम ने लिखा कि हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया गया है। थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी यातायात को नर्मदापुरम् आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है। समाज के छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गई लापरवाही को लेकर यह एक्शन लिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post