रेलवे क्वार्टर में मिला महिला का अर्धन्गन शव, कटा था सिर और हाथ, मचा हड़़कम्प

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा स्थित रेलवे कॉलोनी में एक महिला का शव मिला. महिला का शव शिव कॉलोनी के पीछे एक रेलवे क्वार्टर में मिला. महिला का सिर और हाथ कटा हुआ था. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में था.

शव जगह-जगह जला और कटा हुआ था. पुलिस के मौके पर पहुंचने तक कमरे में हीटर भी जल रहा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर भिजवा दिया है. मृतका की पहचान वंदना बेरवा (37) के रूप में हुई है. वंदना पिछले कई वर्षों से रेलवे कॉलोनी के एक पुराने और खाली पड़े क्वार्टर में अवैध रूप से अकेली रह रही थी.

मृतक महिला के हैं दो बच्चे

मृतक महिला लोगों के घर में झाडू़ पोछे का काम करती थी. उसकी शादी नयापुरा में हुई थी. वंदना के दो बच्चे भी हैं. महिला की मौत संभवत: सोमवार को हो गई थी. कुत्तों ने शव को जगह-जगह से नोच रखा था. मंगलवार सुबह ड्यूटी पर पहुंचे डिस्पेंसरी कर्मचारियों को एक कुत्ता महिला का हाथ मुंह में दबाकर ले जाता नजर आया. फिर मौके पर मौजूद एक चरवाहे ने पत्थर मारकर कुत्ते के मुंह से महिला का हाथ छुड़ाया.

Post a Comment

Previous Post Next Post